अन्य

3 वन्यजीव तस्करों को पकड़ने वाले वन क्षेत्राधिकारी के साथ तीन अन्य वन कर्मचारी हुए पुरस्कृत।

हल्द्वानी

एसटीएफ वन विभाग एवं दिल्ली से पहुंची डब्लू सी सी बी की टीम ने 28 अगस्त 2019 को दुर्लभ पैंगोलिन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने पर वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली ने तराई केंद्रीय वन प्रभाग के रुद्रपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी के साथ तीन वन दरोगा को उल्लेखनीय कार्य पर उन्हें नगद इनाम के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के एडिशनल डायरेक्टर तिलोटत्मा वर्मा के द्वारा जारी पत्र में रुद्रपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार शर्मा, वन दरोगा गजेंद्रपाल सिंह, राधेश्याम, मदन मोहन आर्या​, ने तीन वन्यजीव तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई थी जिनके कब्जे से 14 किलो का दुर्लभ पैंगोलिन बरामद हुआ था।तथा तीनों के खिलाफ वन्य जीव जंतु संरक्षणअधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।गौरतलब है कि 28 अगस्त को उधम सिंह नगर के दिनेशपुर जाफर पुर रोड के पास उप निरीक्षक एनपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ वन विभाग एवं डब्लू सी सी बी की टीम ने कार्रवाई कर पैंगोलिन सहित 3 वन्य जीव तस्करों को पकड़ा था उक्त पैंगोलिन दुर्लभ टाइगर के समकक्ष शेड्यूल 1 का प्राणी बताया जिसे बाद में न्यायालय के आदेश के बाद उसको जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

Ad
To Top