पिथौरागढ़
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा जनता मिलन कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनी गई। जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजन द्वारा दर्ज कुल 26 आवेदनों पंजीकृत कराए गए जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा सुना गया।तथा संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी जनता मिलन कार्यक्रम में जो भी समस्याएं प्राप्त होती हैं उनका त्वरित संज्ञान लेते हुए निश्चित समयावधि में उसका निस्तारण कर उन्हें तथा संबंधित को अवगत कराएं।इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न की जाय।
जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए ब्यक्तियों द्वारा अपनी तथा क्षेत्र से संबंधित समस्याएं रखी गई।जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।
जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त कुल 26 शिकायतों में से गणेश गिरी जगदंबा कॉलोनी द्वारा पेयजल निगम से सबंधित शिकायत करते हुए उनके घर पर सीवर लाइन की सुविधा मुहैय्या कराए जाने, मथुरा दत्त जोशी ग्राम बड़ाबे एवं समस्त ग्रामवासी धारी द्वारा बड़ाबे-धारी-बेलतड़ी मोटर मार्ग में सुधारीकरण व डामरीकरण की मांग,ग्राम प्रधान धौलकंडा द्वारा बंदा से असुरदेव- धोलकाण्ड मोटर मार्ग का पूर्ण निर्माण किए जाने समेत विभिन्न आवेदन पेयजल की समस्या जिसमें चंडाक,निराड़ा, उड़ई, आदि क्षेत्रों से आए लोगों द्वारा अपनी समस्या रखी गई।जिनके निस्तारण हेतु पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये गए।इसके अतिरिक्त आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन भी प्राप्त हुए।उक्त सम्बन्ध में सम्बन्धितों से जांच प्रस्तुत करने हेतु विभागों को आवेदन पत्र उपलब्ध कराए गए।