पिरान कलियर
कलियर थाना क्षेत्र के गाँव तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर-जस्ववाला रोड पर स्थित मशरूम के प्लांट में आग लग गयी। बताया जा रहा कि प्लांट के गोदाम में सैंकड़ोे थैले मशरूम के रखे हुये थे जो आग लगने के कारण जलकर राख हो गये। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। आग लगने से प्लांट के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और सब अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर दौड़ने लगे। गनीमत रही कि आग से वहाँ पर उपस्थित किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुचा है।
प्लांट में लगी आग की लपटों को देखकर आसपास के खेतों में गेंहू की कटाई कर रहे किसानों में अफरी तफरी का माहौल हो गया और वे आग बुझाने के लिए प्लांट की तरफ दौड़ पड़े। लेकिन तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। इसकी सूचना अग्निशमन व धनौरी पुलिस चौकी को दी गई। जिसमें धनौरी चैकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुँचे। जिसके बाद पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि रविवार को प्लांट के अंदर वैल्डिंग का कार्य चल रहा था, अचानक वैल्डिंग मशीन में हुये शाॅर्ट सर्किट की चिंगारी के कारण आसपास पड़े भूसे ने आग पकड़ ली। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर पहुँची अग्निशमन की टीम ने दो घण्टे बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया। इसमें कोई हताहत नही हुआ है।




