[12/02, 22:47] Om 2: दिल्ली, एनसीआर ,मिजोरम जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तर भारत सहित कई राज्यों में मैं भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
[12/02, 23:20] Om 2: 
नई दिल्ली/ देहरादून।
दिल्ली एनसीआर ,मिजोरम जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तराखण्ड समेत उत्तर भारत सहित कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े।
शुक्रवार रात को उतर भारत के कई हिस्से भूकम्प से हिल उठे। ऋषिकेश देहरादून, हरिद्वार में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए। उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूूूसस होते ही लोग भय के चलते घरों से बाहर निकल गए। भूकम्प के झटके रात लगभग 10 बजकर 35 मिनट पर महसूस किया गया।वही रुड़की में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रुड़की में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकम्प का केंद्र बिंदु कजाकिस्तान में बताया जा रहा ।

उधर उत्तरकाशी आपदा नियंत्रण केंद्र के अनुसार
IMD द्वारा दूरभाष नम्बर से सूचना ली गयी है कि उनके द्वारा बताया गया है कि उक्त भूकम्प ताजाकिस्तान, चीन, एंड अफ़ग़ानिस्तान बॉर्डर में भूकम्प आया है जिसका हल्के झटके उत्तराखंड के कुछ क्षेत्र में महसूस किये गये होंगे,
डेल्टा/राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र बड़कोट द्वारा सूचना ली गयी भूकंम्प के झटके महसूस किए गए हैं किसी प्रकार की जन एवम् पशु हानि की सूचना नहीं है। सब सामान्य हैं ।जनपद में कुशलता हैं।




