नए पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने संभाला चार्ज, यातायात नियंत्रण को लेकर बड़ी प्राथमिकता।
लालकुआं
नरेंद्र नगर से आए पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने आज लाल कुआं के पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लालकुआं में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाना है इसके अलावा जन अपेक्षाओं के अनुरूप एवं जन सहयोगी पुलिस के रूप में कार्य करते हुए शहर को क्राइम मुक्त करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी । साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए लोगों का सहयोग भी लिया जाएगा साथ ही क्षेत्र की पुलिस बीट प्रणाली को भी मजबूत किया जाएगा जिसे होने वाले अपराधों पर नजर रखते हुए त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी
इससे पहले प्रमोद कुमार शाह पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के रूप में कार्यरत थे जहां से पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर ही लाल कुआं स्थानांतरित हुए हैं पूर्व में लालकुआं में कोतवाल के रूप में भी उन्होंने बहुत ही अधिक सराहनीय कार्य करते हुए जनता एवं पुलिस के बीच एक सेतु का काम करके अनेक समस्याओं का समाधान कर स्थानीय लोगों का दिल जीता था ।




