पिथौरागढ़
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में आगामी 26 जनवरी 2021 तक जिले के प्रत्येक घर तक नल से पानी का संयोजन दिया जाना है जिसका कुल लक्ष्य 81 हजार 531 परिवार है। इसके अतिरिक्त आगामी 100 दिन में जिले के समस्त पेयजल विहीन स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी पेयजल संयोजन दिया जाना है जिसमें 119 स्कूल भवन व 183 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। इन सभी लक्ष्यों को समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई सस्थाओं पेयजल निगम,जल संस्थान व लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यकत निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा यह एक अति महत्वपूर्ण योजना है लक्ष्य को समययान्तर्गत पूर्ण करना नितांत आवश्यकीय है। इस हेतु अधिकारी तत्परता से कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने हेतु अधिक से अधिक ठेकेदारों को विभाग में पंजीकृत करें इस हेतु एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य हेतु कार्यदाई सस्थाओं को अगर अतिरिक्त अवर अभियंताओं की आवश्यकता है तो अन्य विभागों से उपलब्ध करा दिए जाएंगे।जिलाधिकारी ने कार्यदाई सस्थाओं को यह भी निर्देश दिये कि डीपीआर तैयार होने के उपरांत 7 दिन का समय देकर अति अल्पकालिक निविदा आमंत्रित की जाय,ताकि समय पर कार्य प्रारंभ होकर पूर्ण किए जा सकें।
बैठक में योजना की प्रगति की जानकारी देते हुए परियोजना प्रबंधक स्वजल/ जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने अवगत कराया कि जिले में कुल 93 हजार घरों में पेयजल संयोजन दिए जाने का लक्ष्य था जिसमें से 12 हजार घरों तक गत वित्तीय वर्ष में दे दिया गया है, वर्तमान वित्तीय वर्ष में 6552 परिवारों को पानी के नल से संयोजित कर दिया गया है। 81531 घरों को आगामी 26 जनवरी तक पानी के नल से जोड़ना है। उन्होंने अवगत कराया कि जिले में कुल 1553 गांवों में से 1152 गांवों की डीपीआर बना दी गई है।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 7,8 एवं 9 नवंबर को तीन दिन में जिले के शत प्रतिशत गांवों में ग्राम पंचायत की विशेष बैठक आमंत्रित कर विलेज एक्शन प्लान का अनुमोदन कर उपलब्ध कराया जाय।इस हेतु उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को आज ही अपने स्तर से आदेश जारी करने के निर्देश दिए।




