अन्य

उच्च हिमालय क्षेत्र में टयूलिप गार्डन बढ़ाएगा शोभा, बढ़ेगा पर्यटन व्यवसाय।

ट्यूलिप गार्डन से बढ़ेगा पर्यटन व्यवसाय

पिथौरागढ़,
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के अनुसार पिथौरागढ़ में टयूलिप गार्डन की तैयारियां तेज कर दी गई है जिसके लिए आज चंडाक क्षेत्र के मोस्टमानो एवं पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ट्यूलिप गार्डन काम खाका तैयार किया गया। मंगलवार को मोस्टमानो एवं पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ट्यूलिप के बल्ब (बीज) की बुवाई की गई।


विशेष तौर पर बीज रोपण हेतु देहरादून से आए ट्युलिप विशेषज्ञ दीपक पुरोहित की देखरेख में उद्यान विभाग द्वारा बीज रोपित किए गए।जिनकी देखरेख उद्यान विभाग द्वारा की जाएगी।


इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मोस्टमानो मंदिर समिति के संरक्षक भूपेश पंत ने कहा कि सरकार द्वारा क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने हेतु इस क्षेत्र को थर्टीन डेस्टिनेशन के अंतर्गत चुना गया है,जिसके तहत क्षेत्र में विभिन्न पर्यटन गतिविधियों के कार्य कराने के साथ ही मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन तैयार किया जा रहा है,जिससे क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।


इस मौके पर मुख्य उद्यान अधिकारी आर एस वर्मा,जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी,देहरादून से आए ट्युलिप विशेषज्ञ दीपक पुरोहित, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के सी पंत,मोस्टमानो मंदिर समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे।

Ad
To Top