पंतनगर
पंतनगर एयरपोर्ट में आज विशेष सफाई अभियान चलाकर पूरे हवाई अड्डा परिसर को साफ कर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई। इस दौरान एयरपोर्ट के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लेकर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को समर्पण भाव से लेने का आह्वान किया।
इस दौरान पन्तनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने कहा कि जिस स्वच्छ भारत का स्वप्न महात्मा गांधी ने देखा था वह अब धीरे-धीरे अंगीकृत हो रहा है। गांधी जी का कहना था कि स्वतंत्रता के साथ-साथ स्वच्छता भी अधिक जरूरी है।
स्वच्छता ही स्वस्थ व शांतिपूर्ण जीवन का अनिवार्य अंग है। इसलिए एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए विमानपत्तन प्राधिकरण तत्पर्य है।
हवाई अड्डा प्राधिकरण सभी हवाई अड्डों में प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ भारत अभियान को पूरे देश में फैला रहा है। इसी क्रम में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए आज भी विशेष सफाई अभियान चलाया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।