पिथौरागढ़
जिला पर्यटन विकास अधिकारी पिथौरागढ़ अमित लोहनी ने कहा कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना (होम-स्टे) चयन समिति की बैठक आगामी 10 दिसम्बर 2020 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से जिला कार्यालय सभागार में आहूत की जा रही है जिसमे अभ्यर्थी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं होम स्टे निर्माण तथा पुराने भवनों को होम स्टे योजना के अंतर्गत जीणोद्वार करवाने का इच्छुक हो, वह आगामी 9 दिसम्बर 2020 तक अपना आवेदन जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय नया बाजार पिथौरागढ़ में जमा करा सकता है तथा आवश्यक जानकारी हेतु दूरभाष संख्या 05964-225527- 8057223111, 8979224141 में सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने समस्त आवेदकों से अपील की है कि साक्षात्कार हेतु यथासमय जिला चयन समिति के सम्मुख उपस्थित रहें अन्यथा समिति के सम्मुख उपस्थित न होने की दशा में आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा।




