उत्तराखण्ड

होनहार–: प्रखर पंत ने पाए सीबीएसई 12th में 97.6% अंक, बनना चाहते हैं एयरोनॉटिकल इंजीनियर ।

लालकुआं

सेंचुरी पेपर मिल मे प्रबंधक के पद पर कार्यरत भास्कर पंत के पुत्र प्रखर पंत ने सीबीएसई की दसवी की परीक्षा में 97.6% प्राप्त कर बी एल एम स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रखर भविष्य में एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सेंचुरी परिवार के लोगों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में प्रखर पंत को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रखर अपने दो भाई बहनों में बड़े हैं और प्रखर की बहन बी एल एम स्कूल में ही चौथी क्लास की छात्रा है ।

Ad
To Top