उत्तराखण्ड

होनहार–: (पंतनगर) गृह विज्ञान के यह है होनहार JRF,SRF में है इनका उत्कृष्ट प्रदर्शन ।।

गृह विज्ञान के विद्यार्थियों का जे.आर.एफ एवं एस.आर.एफ परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन ।।
पंतनगर।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित ‘जूनियर रिसर्च फैलोशिप’ एवं ‘सीनियर रिसर्च फैलोशिप’ परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें देश के सभी कृषि विश्वविद्यालय के स्नातक, गृह विज्ञान के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के गृह विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सर्वोत्तम रहा। जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा में गृह विज्ञान महाविद्यालय की कु. स्वाति नौटियाल ने द्वितीय; कु. सृष्टि जोशी ने तीसरा एवं कु. प्रियंका करदम ने चैथा तथा कु. शीबा शर्मा ने सातवां; कु. तनुश्री लोहनी ने आठवां एंव यर्थाथ श्रीवास्ताव ने नवां स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त कु. संजीवनी श्रीवास्तव; कु. नर्मता ममगई एवं कु. ख्याति जोशी ने भी जे.आर.एफ. परीक्षा उत्तीर्ण की।
इसी क्रम में आई.सी.ए.आर. नई दिल्ली द्वारा पी.एच.डी. परीक्षा में प्रवेश हेतु आयोजित ‘सीनियर रिसर्च फैलोशिप ’ परीक्षा में गृह विज्ञान महाविधालय के वस्त्र एवं परिधान संकाय के श्री पवन ने प्रथम; कु. दीक्षा ने तृतीय सामान्य जाति वर्ग एंव कु. मनीषा कुमारी ने अनुसुचित जाति वर्ग में ग्यारहवाँ स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) बनभूलपुरा घटनाक्रम,फिर बनेगा हल्द्वानी जीरो जोन. डायवर्जेंट प्लान लागू ।।
Ad Ad
To Top