पलिया के लाल ने नीट में किया कमाल टॉप
पिता दंत चिकित्सक और माता सामान्य ग्रहणी
पलियाकलां लखीमपुर-खीरी।
विश्वकांत त्रिपाठी
पलिया के दंत चिकित्सक राजेश सक्सेना के पुत्र कुनाल सक्सेना ने नीट परीक्षा में सोलह लाख परीक्षाथियोंं मे से ऑल इंडिया 4214 रैंक प्राप्त कर पलिपा शहर ही नहीँ पूरे जिले का नाम रोशन कर लखीमपुर का परचम भारत फहराया। कुनाल ने प्रारंभिक पढाई शहर के पेन्सलवेनिया मे सहित निघासन रोड के एक स्कूल से पूरी की।
पलिया की नगर पालिका रोड स्थित सत्यम डेंटल क्लीनिक के दन्त चिकित्सक डॉक्टर राजेश सक्सेना के पुत्र कुनाल सक्सेना ने नीट 2020 की परीक्षा में आल इंडिया 4214 रैंक हासिल की है। कुनाल काफी अनुभवी व मेहनती छात्र रहा है, इस परीक्षा को पास करने के लिए वह 10 घंटे पढ़ाई करता था। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता तथा माता मृदुला सक्सेना के साथ ही अपने नाना को दिया है।
जिन्होंने उसके कदम से कदम मिलाकर उसकी कामयाबी में अपना हाथ दिया है। वह लगातार पढ़ाई करता था जिसका लाभ भी उसे मिला और उसने जिले में नीट की परीक्षा में टॉप किया है। कुनाल के घर लोगो का बधाई देने के लिए तांता लगा है। घर वालों के अलावा निरंकार प्रसाद बरनवाल, उमाशंकर, विश्वकान्त त्रिपाठी, राकेश पान्डेय राजू सिंह,अभिजीत मिश्र”रजत” सुशील मौर्या, श्याम बिहारी शर्मा, रहमत अली अंसारी, रजत श्रीवास्तव,सन्तोष लता मिश्रा ने घर पहुंचकर कुनाल को सम्मानित किया। साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुत्र की कामयाबी पर पिता राजेश सक्सेना काफी खुश हैं और वह अपने पुत्र को बड़ा डॉक्टर बनाना चाहते हैं। बताते चलें की कुनाल को 720 में 648 नंबर मिले हैं। जबकि पर्सेंटाइल 99.68 है। जो की आल इंडिया रैंक 4214 बनाता है।