किच्छा
किच्छा के छात्र मोहित ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में इंडिया मेड टिक टॉक ऐप बनाकर प्रधानमंत्री के डिजीटल इंडिया एंव मेक इन इंडिया सपने को साकार कर देश सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मोहित की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। किच्छा रूद्रपुर मार्ग स्थित एस एस ट्रेडर्स प्रतिष्ठान पर आयोजित एक कार्यक्रम में किशनपुर निवासी एंव प्रतिष्ठान स्वामी ब्रह्मानंद पुरोहित के 16 वर्षीय पुत्र मोहित पुरोहित ने टिक टॉक ऐप लांच कर तमाम जानकारियां दी साथ ही देश के लोगों से स्वदेशी ऐप इस्तेमाल करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अपनी स्मार्ट सॉफ्ट कंपनी के माध्यम से उन्होने इस ऐप का निर्माण किया है जिसमें चाइनीस ऐप टिक टॉक की भांति मोबाइल धारकों को सभी फीचर्स मिल सकेगें। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पिछले दिनो देश में चाइनीस ऐप को प्रतिबंधित कर दिया था जिसके चलते मोबाइल धारकों को ऐप की कमी महसूस हो रही थी पंरतु इस ऐप के आने के बाद उनकी दिक्कतें लगभग खत्म हां जायेगी। उन्होने बताया कि पीएम मोदी के डिजीटल इंडिया और मेड इन इंडिया के नारे से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने मोबाइल धारकों के लिए इस ऐप का निर्माण किया है। उन्होने यह भी बताया कि केवल एक दिन में दो हजार से अधिक उक्त ऐप को लोड किया है। मोहित द्धारा तैयार की गई नई ऐप से उनके माता पिता सहित परिजन बेहद खुश है। बता दें कि होनहार छात्र मोहित ने सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा उच्च अंक हासिल किये थे। सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 11 के छात्र मोहित पुरोहित की
इस उपलब्धि पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिकों सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पायस मेनेजस ने भी हर्ष व्यक्त कर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लवी सहगल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुष्कर राज जैन, गुलशन सिंधी, मनोज कोहली किशन गोयल, गुड्डू तिवारी, चौधरी भूपेंद्र सिंहू, हरीश पनेरु, फिरदौस सलमानी, दुर्गेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह संधू, कमलेश दुबे, किशन कुमार सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है।
आप गूगल प्ले मैं जाकर किच्छा के छात्र द्वारा बनाए गए इंडियन टिक टॉक को स्टोर कर सकते हैं
Link-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.indias.tiktalk