उत्तराखण्ड

होनहार–:किच्छा की इस बेटी ने शिक्षाशास्त्र विषय से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर किया क्षेत्र का नाम रोशन ।।

हरनीत कौर ने पास की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा

किच्छा सुरजीत कामरा


किच्छा की हरनीत कौर ने शिक्षाशास्त्र विषय से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (जून, 2020) उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पिता राजू बेदी व माता सतनाम कौर ने पुत्री की इस सफलता पर अत्यंत हर्ष प्रकट करते हुए बताया कि उनका हृदय पुत्री की सफलता से बेहद खुश है। माता-पिता ने पुत्री की इस सफलता हेतु परमात्मा का धन्यवाद किया व कहा कि उन्हें अपनी पुत्री पर गर्व है।
हरनीत अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, मित्रों तथा गुरुजनो को दिया है।
हरनीत कौर ने बताया वह प्रोफ़ेसर बनना चाहती हैं एवं यह उनका सपना है। हरनीत ने बताया कि मेरे गुरु शिव कुमार मित्तल ने परीक्षा की तैयारी हेतु मेरा मार्गदर्शन करते हुए प्रोत्साहित किया व मेरी मित्र पूजा व दीक्षा ने मेरा विशेष रूप से सहयोग किया, हौसला बढ़ाया तथा हर वक़्त साथ दिया जिस कारण मुझे यह सफलता प्राप्त हुई ।
हरनीत की इस सफलता पर उनके गुरु शिव कुमार मित्तल तथा मित्र दीक्षा सक्सेना व पूजा श्रीवास्तव ने विशेष हर्ष प्रकट किया व हरनीत को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। हरनीत की इस सफलता पर नगर वासियों में हर्ष का माहौल है, उन्हें बधाई देने वालों में पूजा प्रकाश, लविन बेदी, जसमान सिंह बेदी, अवनीत कौर, अंजना श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, राहुल सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव व वेद प्रकाश यादव आदि शामिल हैं।

Ad Ad
To Top