कैथल( हरियाणा)
पूरे देश में आज कल नवरात्रि की धूम मची हुई है वही लोग मां भगवती की पूजा अर्चना कर देवी को खुश करने मैं दिन-रात किए हुए हैं लेकिन आज की आधुनिक प्रतिरूप ने इस नवरात्र पर्व को कलंकित करने में कोई कोर कसर तक नहीं छोड़ी।
मामला हरियाणा के कैथल जिले का है जहां पुलिस ने अवैध सेक्स रैकेट का खुलासा कर सिटी थाना पुलिस ने स्पा सेंटर और एक कैफे की आड़ में देह व्यापार कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है, मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है,
पुलिस को काफी समय से इन जगहों पर देह व्यापार के धंधे की सूचना मिल रही थी, पुलिस ने स्पा सेंटर से दो लड़के, दो लड़कियां, मालिक रिंकू उर्फ मोंटी और कैफे से दो लड़कियां, 5 लड़कों को गिरफ्तार की है, कैफे मालिक धुंधरेहड़ी निवासी बिट्टू छापेमारी से पहले फरार हो गया, पुलिस 12 आरोपियों को थाने लेकर पहुंची, लेकिन एक युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
स्पा सेंटर से पकड़ी गई लड़कियों में से 2 दिल्ली और 2 करनाल की रहने वाली हैं, उधर पुलिस थाने से युवक के फरार होने की घटना पर एसपी लोकेन्द्र सिंह ने संज्ञान लिया है, उन्होने मामले में जांच के आदेश दिये हैं पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि अंबाला रोड पर गोल्डन कैफे और रायल स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम करने का धंधा चल रहा है, इसके बाद दुर्गा शक्ति टीम की इंचार्ज दर्शना देवी, कमलेश और सिटी थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी की है।
पुलिस ने यहां से 4 लड़कियों और 8 लड़कों को काबू किया है, सभी को सिटी थाना लाया गया, यहां से एक युवक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, पकड़े गये युवक जींद और कैथल जिले के आस-पास गांव से संबंध रखते हैं, सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, फरार कैफे सेंटर संचालक और एक युवक की गिरफ्तारी को लेकर जांच की जा रही है।




