अन्य

हुई शुरुआत रात्रि भोजन की, लिटिल मिरकल्स के फ्रीज​ से

हल्द्वानी

टीम थाल सेवा की अभिनव पहल रात्रि में हल्द्वानी में कोई नहीं रह पाएगा भूखा,

जरूरतमंद को भोजन मिलेगा टीम थाल सेवा के फ्रिज से।

संस्था लिटिल मिरकल्स पिछले कई सालों से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के पास₹5 में भोजन उपलब्ध करा रही है।

थालसेवा में 26 जनवरी से रात्रि थालसेवा,गरीब भूखे जरूरतमन्दों के लिए निःशुल्क सेवा शुरू होगयी,लिटिल मिरकल्स फॉउंडेशन की टीम थालसेवा के इस अभिनव प्रयास को ,हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रत्यूष कुमार सिंह ने आज इसे ,जरूरतमन्दों को समर्पित किया।


,रात्रि सेवा में एक फ्रिज रखा गया है,जिसे आपने भरना है,आज श्री संजीव आनन्द जी ने इसमें भोजन रखा, हम इसमे भोजन ब्रेड,पाव भाजी,बन्द,केले सेब,चावल दाल आदि रख रहे है,हमारा थाल सेवक यहां मौजूद रहेगा,जो आवयश्कता अनुसार जांच परख कर भोजन आपसे लेगा और यहां आने वाले गरीब जरूरतमन्दों शाम 7 से 11 बजे तक निःशुल्क परोस देगा, यानि कोई भी भूखा नही रहे इस मुहीम को हमने आपने आगे बढ़ाना है,इस फ्रिज को अमेरिका में रहने वाले दो बच्चों शुभम-सुरभि शर्मा ने हमे सहयोग करके दियाआप का जब मन चाहे आप यहाँ ब्रेड्स,बन्स केले आदि रख कर जा सकते है।
इस अवसर ओर टीम थाल सेवा के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा,उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा,सचिव राहुल वार्ष्णेय,गिरीश गुप्ता,गिरीश मेलकानी,प्रवीण मित्तल,संजय बग्गा,राजीव बग्गा,राजीव वाही, हरित स्वाति कपूर,दयाल पांडेय हिमांशु शर्मा,अतुल वर्मा, कश्मीरी लाल,जितेंद्र साहनी, सुभाष मोंगा, विनोद मेहरा, टीम वीरांगना,टीम रोटी बैंक भी मौजूद रहे।

Ad
To Top