अन्य

हिंदू युवा वाहिनी का विशाल समरसता भोज, हुए अनेक कार्यक्रम

हिन्दू युवा वाहिनी का विशाल समरसत्ता भोज, क्षेत्र के गदाईनाथ शिव मंदिर पर किया गया

पलिया कला लखीमपुर खीरी

हिन्दू युवा वाहिनी के विशाल समरसत्ता भोज का आयोजन तहसील क्षेत्र के गदाईनाथ शिव मंदिर पर किया गया। युवा वाहिनी समाज मे फैली कुरीतियो व सामाजिक भेद-भाव को दूरकर समाज मे समरसत्ता लाने व नई दिशा दिखाने के लिये ब्लाक मे इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन कर हिन्दू विचार धारा से जुडे पिछडे वर्ग के लोगो को मुख्य धारा मे लाने का प्रयास करती है। कार्यक्रम का शुभारम्भ व्यवस्था के अनुसार श्री हनुमान चालीसा पाठ कर शुरू किया गया मुख्य अतिथि जिला प्रभारी विपिन मिश्र ने कहा कि पिछली सरकारो ने हिन्दू जातियो के साथ भेद भाव करते हुये समाज की अन्य जातियो को हिन्दुओ के विरुद्ध भडकाने मे कोई कसर नही छोडी।और गैर भाजपा सरकारो ने हमेशा हिन्दुओ को तोडने व नीचा दिखाने का काम किया लेकिन अब समय है कि हिन्दु संगठित होकर अपने समाज के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चले हिन्दू समाज की किसी भी विरादरी का व्यक्ति हो वह हमारा भाई है। इसके अलावा प्रधामंत्री जन कल्याण कारी योजना के प्रदेश महा मंत्री अवतार सिंह राय,हिन्दू युवा वाहिनी जिला मत्री राजकुमार राठौर, मंण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र राजपूत,विश्वकान्त त्रिपाठी ने सभा को सम्बोधित किया संचालन पलिया ब्लाक अध्यक्ष सच्क्षम शुक्ला ने किया।

इस मौके पर अजीत गुप्ता,सोहनलाल ,विवेक पान्डेय,शरद अग्निहोत्री सहित विजुआ ब्लाक हिन्दू युवावाहिनी व पलिया ब्लाक की पूरी टीम व सैकडो गणमान्य लोग व वाहिनी के पदाधिकारी मौजूद रहे। बिजुआ ब्लाक के गदाई नाथ शिव मंदिर पर रविवार को हिन्दू युवा बाहिनी ने एक समरसता कायम करने के लिये भोज का विशाल आयोजन बाग मंदिर परिसर में रविवार दोपहर ¨हिन्दू युवा वाहिनी ने किया कार्यक्रम जिसमे युवा बाहिनी के कार्यकर्ताओ ने हिन्दुओ की एकजुटता पर हजारो लोगो का आभार ब्यक्त किया
कार्यक्रमों का आयोजन ब्लाक स्तर पर व दलित बस्तियों में भी किया जाना चाहिए। इससे संपूर्ण ¨हिन्दू जनमानस में एक नई चेतना जागृत होती है जो हमारे राष्ट्रवादी अभियान को एक गति प्रदान करेगा। समापन के उपरान्त तहरी भोज मे
सैकडो लोगो ने भोजन मंत्र पढ कर भोज का आनन्द लिया

Ad
To Top