बेरीपड़ाव में हुआ दही हांड़ी फोड़(मटकी) प्रतियोगिता का आयोजन
हल्दूचौड़( नैनीताल)
जन्माष्टमी के मौके पर मंगलवार को नव युवक मंगल दल दुर्गापालपुर परमा के द्वारा बेरीपड़ाव के खुर्पिया फार्म मैदान में करीब 25 फुट ऊंचाई पर क्रेन से टांगी गई दही हांडी (मटकी) को फोड़ने के लिए क्षेत्र के जोशीले युवाओ में होड़ मची रही, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। यहाँ फाइनल में 3 मुख्य टीम ने प्रतिभाग किया और अपना हुनर दिखाया। शाम 6 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम रात्रि 9 बजे तक चला। 10 मिनट के निर्धारित समय में मटकी फोड़ने के लिए बाल-ग्वालों ने अपनी ताकत झोंक दी। फुर्ती से एक-दूसरे के कंधे पर चढ़ते व अपने उपर चढ़े ग्वालों को नीचे न गिरने देने के लिए ग्वालों ने गजब का संतुलन दिखाया। अंत में किशनपुर सकुलिया बकुलिया की टीम ने दही हांड़ी(मटकी)फोड़ कर आकर्षक जश्न मनाया।
कार्यक्रम का संचालन रिम्पी बिष्ट व अक्षय कफलटिया ने किया।
कमेटी व नव युवक मंगल दल दुर्गापालपुर परमा के अध्यक्ष नरेंद्र रजवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की नशा संस्कृति से दूर रखने के लिए यह आयोजन परम्परागत तरीके से किया गया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल न ने कहा की इस तरह के आयोजन से आध्यात्मिक क्षेत्र में जन जागृति तो होती ही है साथ ही बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है इससे क्षेत्र की पहचान भी बनती है और युवाओं में जोश उत्साह भी बना रहता है जिससे उनका भविष्य सुनहरा बनता है।




