अल्मोड़ा

हल्द्वानी : नम आंखों से वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी की चित्रशिला घाट पर हुईअंत्येष्टि, हल्द्वानी प्रेस क्लब ने जताया गहरा दुख ।।

हल्द्वानी
अल्मोड़ा निवासी वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी के निधन पर हल्द्वानी प्रेस क्लब के पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की पत्रकारों ने ईश्वर से प्रार्थना की है।
गौरतलब है कि दीप जोशी पत्रकारिता जगत के एक विराट स्तंभ थे और पिछले कई हफ्तों से बीमार चल रहे थे। आज चित्रशिला घाट में अनेकों नम आंखों में उन्हें अंतिम विदाई दी ।
हल्द्वानी प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय तलवाड़ ने कहा कि दीप जोशी के निधन से पत्रकारिता जगत में एक अपूणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है।
इस दौरान हल्द्वानी प्रेस क्लब के संरक्षक कैलाश जोशी, भगवान सिंह गंगोला,ताराचंद्र गुरुरानी,अरविंद मलिक, केके गुप्ता,साकेत अग्रवाल, इस्लाम हुसैन ,के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी, सुनील तलवार, मनोज पांडे ,शावेज हुसैन, मोहन जोशी , अजय चौहान आशुतोष कोकिला सुशील शर्मा रवि दुर्गापाल ,ओपी अग्निहोत्री,प्रवीण चोपड़ा, कमल जोशी, गिरीश भट्ट, मनोज तलवार, फरहत रउफ सहित प्रेस क्लब के अन्य सदस्यों ने भी दीप जोशी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)बड़े ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

Ad Ad
To Top