उत्तराखण्ड

(हल्द्वानी)अपने नहीं पहुंचे कंधा देने, तो दूसरे धर्म के लोगों ने पहुंचकर करवाया अंतिम संस्कार।।

हल्द्वानी

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का डंक जिसको भी लगा वह उस से उबर नहीं पाया किसी ने परिवार को खोया या किसी ने मित्र खोया किसी ने समाज के ऐसे लोगों को भी खोया जो आगे बढ़कर लोगों के सुख-दुख में खड़े रहते थे इन सबके बीच इस महामारी के प्रकोप की लीला ने कुछ ऐसा तांडव रचा की यह लोग चाहते हुए भी अपने प्रिय लोगों के अंतिम संस्कार करने को भी मजबूर हो रहे हैं हालात ऐसे हैं कि कहीं पुलिस दाह संस्कार कर अपना कर्तव्य पूरा कर रही है तो कहीं दूसरे धर्म के लोग भी दाह संस्कार में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं दुख की इस घड़ी में हर कोई एक दूसरे का दुख कम करने का प्रयास कर रहा है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (भवाली)DM वंदना ने भवाली बाजार का पैदल किया भ्रमण. जनता की समस्याओं को सुना।।

लेकिन इन सबके बीच ऐसा भी होता है की लोग चाहते हुए भी अपने प्रिय लोगों का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पा रहे ऐसा ही मामला रविवार को आज तक देखने को मिला जब बहेड़ी निवासी पंकज गंगवार की कोरोना पोजटिव होंने पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । कई बार प्रयास होने के बावजूद भी जब परिजन उनका अंतिम संस्कार करने में पूरी तरह असमर्थ हुए तथा उन्होंने अंतिम संस्कार हेतु असमर्थता जताते हुए दाह संस्कार की जिम्मेदारी अपने परिचित हल्द्वानी निवासी रईसूल हसन को सौपी । दूसरे धर्म से जुड़े रईसुल हसन ने इस जिम्मेदारी को बखूबी स्वीकार करते हुए उसकी हामी तक भर दी।
इस घटना की जानकारी जब भाजपा हल्द्वानी नगर कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने भी राजपुरा मुक्ति धाम में रईसुल हसन के साथ पंकज गंगवार का अंतिम संस्कार में सहयोग प्रदान किया । इस दौरान भाजपा नगर मंत्री राजेंद्र सुयाल, शक्ति केन्द्र संयोजक प्रेम सिंह पाती, सह-सोशल मीडिया प्राभारी राजेश भारद्वाज, बूथ अध्यक्ष अरविंद कुमार व अजय राज आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Ad
To Top