उत्तराखण्ड

हल्दूचौड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में कांग्रेस ने फूंकी जान, पूर्व कबीना मंत्री हरीश दुर्गापाल ने दिए कार्यकर्ताओं को टिप्स, मिशन 2022 के लिए अभी से हो कार्यकर्ता तैयार।।

हल्द्वानी
आज पहला मौका दिखा कि जब ग्रामीण क्षेत्र में भी कांग्रेस एकजुट होकर सामूहिक रूप से आगे बढ़ी है मोटहल्दु बरेली रोड ग्रामीण क्षेत्र हल्दूचौड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में अध्यक्ष श्री कैलाश दुम्का की अध्यक्षता में आयोजित सभा में आज नवनिर्वाचित बूथ कमेटी अध्यक्षों को सम्मानित किया गया जिसमें पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल विधानसभा प्रभारी विजय चंद्रा,कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा ,उमेश कबड्वाल पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र खंडवाल, इंद्रपाल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी जनों ने माल्यार्पण कर बूथ अध्यक्षों को बधाई दी।
बैठक में आज तय किया गया कि प्रत्येक बूथ कमेटी अपने अपने वह क्षेत्र में बैठक कर आम जनता को सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की कुनीतियों तथा विकास विरोधी नीतियों को उजागर कर कांग्रेसी सरकार के समय की जनहित नीतियों कार्यक्रमों तथा विकास योजनाओं की जानकारी दें तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में विकास विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए अपील करें। इस अवसर पर सभी बूथ अध्यक्षों ने अपने-अपने बूथों में अथक प्रयास कर आम मतदाता को जागरूक करते हुए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। जिस पर ब्लॉक अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेसी नेताओं ने बूथ अध्यक्षों का मनोबल बढ़ाते हुए उनको शुभकामनाएं दी आज पहली बार इस तरह से एकजुट देखकर सभी कांग्रेसियों ने कमर कसकर मिशन 222 के लिए तैयार होने की कार्यकर्ताओं से अपील की इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेसी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर युवा ओजस्वी कांग्रेसी कार्यकर्ता ललित ने कहा जो विकास किया है वो कांग्रेस ने किया है और आगे भी जो विकास करेगी वो कांग्रेस ही करेगी ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे ग्राम प्रधान रमेश जोशी, विपिन जोशी, ब्लॉक उपाध्यक्ष दया किशन बमेटा, हरीश बिष्ट, सेवादल के राजेंद्र दुर्गापाल, बाला दत लोशाली,दया किशन कबडवाल, भास्कर भट्ट, ललित ढोंडियाल, गिरीश सुनाल, हरीश चंद्र शर्मा, राकेश जोशी, खीमानंद दुमका, जीवन दुमका, घनश्याम जोशी, इंदर लाल पूर्व प्रधान, राजू मेहरा, जिला प्रवक्ता कैलाश बमेटा, किसान प्रकोष्ठ के शम्भू दत्त कविदयाल, जगदीश कबड्वाल आदि कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

To Top
-->