उत्तराखण्ड

हरिद्वार महाकुंभ–: हल्द्वानी सहित इन जनपदों के पूर्ति निरीक्षक देंगे कुंभ में अपनी सेवाएं , देखें आदेश ।।

देहरादून
शासन ने हरिद्वार महाकुंभ में मेला ड्यूटी पर पैनी निगाह रखने के लिए पांंच जनपदों के पूर्ति निरीक्षकों की तैनाती हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान की है।
जिसमें देहरादून से विजय कुमार, टिहरी से प्रवीण चंद्र सेमवाल, मोहित चंद रमोला नैनीताल से रवि सनवाल अल्मोड़ा से आलोक गंगोला तथा विनीत कांडपाल एवं पौड़ी गढ़वाल से नीरज गुप्ता को कुंभ मेला के लिए अग्रिम आदेशों तक तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)पुलिस को जल्द मिलेंगे दो हजार आरक्षी,यह है भर्ती प्रक्रिया।।
To Top
-->