हरिद्वार:



कोरोना संकट के बीच हरिद्वार में आज कुंभ का दूसरा शाही स्नान चरम पर है सुबह 10:00 बजे तक 17 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं ने हरिद्वार कुम्भ मेला एरिया में स्नान किया है निरंजनी अखाड़े के साधु हर की पैड़ी घाट पर ‘शाही स्नान’ कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार में आज कुंभ का शाही स्नान है। आम श्रद्धालुओं के साथ ही अखाड़ों के संत आज सोमवती अमावस्या के मौके पर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। आज से शुरू हुआ शाही स्नान 14 अप्रैल तक चलेगा। प्रशासन की तरफ से इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
स्नान को लेकर जारी कार्यक्रम के मुताबिक, 13 अखाड़े गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसमें 7 सन्यासी और 3 बैरागी और 3 वैष्णव अखाड़े भी शामिल हैं। शाही स्नान के लिए कुंभ प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर की पैड़ी के ब्रह्मकुंड अखाड़ों के संतों के लिए शाही स्नान की व्यवस्था की गई है।




