उत्तराखण्ड

(हरिद्वार) कोरोना संक्रमण के चलते 30 नवम्बर को होने वाला कार्तिक स्नान पर्व स्थगित, श्रद्धालु मायूस ।।

कोरोना संक्रमण के चलते 30 नवम्बर का कातिॅक पूणिॅमा स्थान पवॅ स्थगित

हरिद्वार।

हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव को लेकर के बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न होने वाला कार्तिक पूर्णिमा का स्नान स्थगित कर दिया गया है इस स्नान के स्थगित होने से हरिद्वार में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को झटका लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा के पिता श्री तरुण प्रसाद चकमा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत ।।

30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को स्थगित कर दिया गया है। जिला अधिकारी सी रविशंकर द्वारा आदेश जारी कर कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा गाइडलाइंस के दिशा निर्देश के अनुरूप 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित कर दिया गया है और दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं से प्रशासन का सहयोग करने को कहा गया है। कहा है कि 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर स्नान करने हरिद्वार न आएं। गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा के स्थान पर्व के दिन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लाखों लोग गंगा में स्नान करने के लिए हर साल आते हैं लेकिन इस बार कोरोनावायरस कोविड-19 के मद्देनजर यह स्नान स्थगित कर दिया गया है।

Ad Ad
To Top