अल्मोड़ा

हंस फाउंडेशन भी कर रहा है सहायता, श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिकों के खाते में डाले गए इतने रुपए

अल्मोड़ा
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने राज्य सरकार द्वारा लाकडाउन के दौरान हल्की राहत देने पर आज विकास खण्ड भैसियाछाना में जनता को कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी दी तथा जनता को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में बीपीएल एवं अन्तोदय के परिवार के कार्ड धारको को प्रतिमाह मिलने वाले खाद्यान्न योजना के अतिरिक्त पाॅच किलो खाद्यान्न प्रति यूनिट मुफ्त में तीन माह तक दिया जा रहा है तथा राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत एपीएल परिवारों को तीन माह तक दोगुना राशन दिया जा रहा है।
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि अप्रैल से जून तक महिलाओं के जनधन खाते में पाॅच सौ रूपया दिया जा रहा है साथ ही श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को एक हजार रूपया खाते में डाल दिया गया है और एक हजार रूपया पुनः दिये जाने का आदेश सरकार द्वारा श्रम विभाग को दिये गये है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के अन्तर्गत तीन माह तक उपभोक्ताओं को मुफ्त में सिलेण्डर भरने की सुविधा दी जा रही है साथ ही जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नहीं है तथा बीपीएल श्रेणी में है उन्हें 10 किलो राशन दाल, तेल सहित पूर्ण किट वितरित किये जा रहे है तथा हंस फाउण्डेशन के द्वारा भी उनके विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 किट वितरित किये गये है। मा0 उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तीन माह की पेंशनधारियों के वृद्धि के साथ प्रतिमाह 1200रू0 के हिसाब से पेंशन दी जा रही है। उपाध्यक्ष द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु मास्क, सेनेटाईजर भी वितरित किये गये

Ad
To Top