उत्तराखण्ड

स्वागत –:भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ यहां स्वागत,

कालाढूंगी ।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन बंजारा,जिला अध्यक्ष महबूब अली,प्रदेश मंत्री जहीर अंसारी का कालाढूंगी वार्ड नंबर चार की जनता ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के मंडल अध्यक्ष तस्लीम कूरेशी के नेत्तव में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन शाकिर हुसैन ने किया,इस दौरान नवनियुक्त कार्यकर्ताओ ने सभी का आभार व्यक्त किया व पार्टी हित मे कार्य करने की बात कही व ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओ को जोड़ने की बात कही
स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्भोधित करते हुवे सभी नव नियुक्त पदादिकरियो ने कहा कि आज देश का अल्पसंख्यक समाज भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहा है । उन्होंने कहा देश की आजादी से लेकर आज तक देश के मुसलमान को गुमराह कर राज करने वाली पार्टियां आज हाशिए पर है और अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। ।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का अल्पसंख्यक समाज पूरी तरह से भाजपा के साथ खड़ा है ।उन्होंने कहा कि भाजपा देश के मुसलमानों को मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें बराबरी का दर्जा देना चाहती हैं जबकि अपने आप को सेकयुलर कहने वाली पार्टियां आज भी हम लोगो को वोट देने की मशीन समझती हे । मुस्लिम समाज के पिछड़े पन के लिए पूरी तरह से कांग्रेस जिम्मेदार है उन्होंने अल्पसंख्यक समाज से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले 2022 के विधान सभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करे। इस दौरान प्रदेश कार्यकरणी सदस्य गोपाल बुडलाकोटी ,वरिष्ठ नेता रहमत अली खान, खैर गुल खा, अनवर अली खां,पूर्व जिला उपाध्यक्ष अबरार सलमानी ,नसीम जहा शरीफ अहमद ,सफदर रजा महंदी सलमानी, रमजनी सलमानी ,इरफान अली सहजाद,हुसैन, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ad Ad
To Top