देश

स्वर्गीय प्रकाश पंत के सपनों को किया जाएगा साकार, पिथौरागढ़ में हुई 183 लाख की सड़कों का शिलान्यास,

पिथौरागढ़,  

    अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा और विधायक चंद्रा पंत  ने पिथौरागढ़ विधानसभा अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क योजना से 183 लाख की लागत की तल्लीसार खतीगांव सड़क का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री टम्टा ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र की बड़ी आबादी को यातायात हेतु सुविधा मिलेगी और जनता को इसका लाभ मिलेगा।इस अवसर पर विधायक श्रीमती चन्द्रा पंत ने कहा कि सड़क बनने से जहाँ इस क्षेत्र के लोगों को परिवहन का लाभ मिलेगा, वही इस क्षेत्र की आबादी को अपनी स्थानीय उत्पाद को बाजार भी मिलेगा, जिससे उनकी आजीविका  को  बल मिलेगा।उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में स्वर्गीय प्रकाश पंत द्वारा जो विकास के सपने देखे गए थे उनको हर हाल में पूरा किया जाएगा।   

    उक्त कार्यक्रम के पश्चात  सांसद एवं विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा जजुराली गाँव का भी भ्रमण किया गया,और स्थानीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी तथा विधायक द्वारा जजुराली गाँव में विभिन्न विकास कार्यों हेतु विधायक निधी से 7.5 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि  बक्सील से जजुराली सम्पर्क मार्ग का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।इसके उपरांत  जनप्रतिनिधियों द्वारा बांस गाँव में भी जनता से मुलाकात कर विकास की गति को बढ़ाते हुए गाँव के विकास के लिए विधायक पंत ने 7 लाख रुपये की घोषणा की। इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास को गति प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय प्रकाश पंत के अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प जो लिया गया है,उसे पूरा किया जाएगा। 

Ad
To Top