उत्तराखण्ड

स्वरोजगार–: इस जनपद में बकरी पालन बनेगा किशोरियों के आत्मनिर्भर का कारण, प्रशिक्षण प्राप्त कर मुफ्त में मिली बकरियों से हैं किशोरियां खुश,बढ़ेगा स्वरोजगार ।।

बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर समाप्त

किच्छा में किशोरियों को मुफ्त बकरी वितरित

किच्छा । सुचेतना समाज सेवा संस्था के बैनर तले गोकुल नगर गांव में दो दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर लगाया गया शिविर में गांव की लगभग चार दर्जन निर्धन परिवार की किशोरियों को बकरी पालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई शिविर के बाद सखी परियोजना के तहत लगभग 4 दर्जन किशोरियों को निशुल्क बकरियों का वितरण किया गया निशुल्क बकरी वितरण समारोह में सुचेतना समाज सेवा संस्था के परियोजना निदेशक फादर डेरिक पिंटू ने बताया कि सखी परियोजना के अंतर्गत हमारी टीम किच्छा रुद्रपुर लालकुआं अन्य क्षेत्र में किशोरियों के उत्थान हेतु कार्य कर रही है सखी परियोजना का कार्य किशोरियों को रोजगार के लिए प्रेरित करना है साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सखी परियोजना ने तमाम योजनाएं संचालित कर रखी है संस्था के निदेशक ने बताया कि इस योजना के तहत गोकुल नगर में दो दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसके बाद गांव की लगभग 60 किशोरियों को एक एक बकरी मुफ्त दी गई इससे पूर्व भी इस क्षेत्र में लगभग 400 मुर्गी के चूजे मुफ्त वितरित किए गए थे संस्था की सेंटर समन्वयक मीरा ने बताया कि बालिकाओं को मुर्गी पालन से जोड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया जिसके चलते गांव में मुर्गी पालन प्रशिक्षण शिविर भी लगाया गया था इस प्रकार के शिविरो में बालिका उत्थान के मकसद से किशोरियों को समूह में रहकर कार्य करना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना कानून की जानकारी के साथ-साथ किशोरियों के स्वास्थ्य इत्यादि पर जोर दिया जाता है दो दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर में डॉ विजय द्वारा किशोरियों को बकरी पालन पोषण व बकरियों के स्वास्थ्य संबंधी संपूर्ण जानकारी दी गई शिविर में परियोजना समन्वयक राजीव रंधावा सहित क्षेत्र की तमाम महिलाएं मौजूद थी

Ad Ad
To Top