हल्द्वानी
ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजविका मिशन के अंतर्गत समूह गठन के सम्बन्ध बैठक ,स्वयं सहायता समूह बनाकर किया जा सकता है आर्थिक विकास।
ग्राम पंचायत जयपुर खीमा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा पाठक की अध्यक्षता में ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री चरणजीत सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजविका मिशन के तहत महिलाओं के समूह गठन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के जीवन शैली में आ रहे बदलाव को और बेहतर बनाने के लिए उनको समूह के साथ जोड़ना जरूरी है।जिससे उनका आर्थिक विकास और अधिक बढ़ेगा। इस दौरान गांव की 110 महिलाओं ने भाग लिया ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री चरणजीत सिंह ने समूह गठन क्रिया विधि व उनके कार्यों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया समूहों के गठन के पश्चात समूहों द्वारा स्थानीय कच्चे उत्पादों से निर्मित होने वाले समान बनाने व उनमें होने वाली परेशानियों के बारे में भी बताया गया ।
हल्दूचौड़ चौकी से उप निरीक्षक कामिद जोशी जी ने भी महिलाओं को उनके कानुनी अधिकारों की जानकारी के साथ साथ कई महत्व पूर्ण जानकारी दी और किरायदारों को सत्यापन करने के पश्चात ही आवास किरायेदार पर दिया जाने का आह्वान किया । और इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य श्रीमती दिशा कपिल , पार्वती जोशी , जीवन जोशी एवं समाज सेवक कीर्ति पाठक सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।