लालकुआं
यहां सेंचुरी पल्प एंड पेपर में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई इस अवसर पर कारखाने के सीईओ जेपी नारायण ने प्रशासनिक कार्यालय में ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी, एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहीदों को नमन् कर कहा कि गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए देश को हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी कुर्बानियां देकर 1947 में हमें आजाद कराया वह दिन ऐसा दिन था जब देश की जनता आजादी की सांस सकून से ले सकी, हमारे सैकड़ों शहीदों ने अपने खून के एक एक कतरे को बहाकर हम लोगों के लिए एक अखंड भारत के निर्माण मे अपना महान योगदान किया।
श्री नारायण ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं कि हम देश के विकास में अपने योगदान को भूल जाएं उन्होंने सभी से देश के विकास में अपना अहम योगदान देने की अपील की, इस दौरान कारखाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान कारखाने के वरिष्ठ अधिकारी ए पी पांडे,विजय धीमान, अनिल सेतिया, वाई के वार्ष्णेय, एस के बाजपेई, नरेश चंद्रा, सुभाष शर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।