देश

स्कूल शिक्षा के बेहतर गुणवत्ता का रखें ख्याल, बच्चे परिश्रम करके अपना लक्ष्य करें निर्धारित,

बागेश्वर

बच्चें हमारे कल का भविश्य हैं एवं हम सभी का दायित्व हैं कि हम उन्हें बेहतर शिक्षा व संस्कार देकर उन्हें देश का सबल नागरिक बनायें ताकि हमारे बच्चें देश के उन्नत विकास में अपना पूर्ण योगदान दे सकें। यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कंट्रीवाइड़ पब्लिक स्कूल मंड़लसेरा बागेश्वर के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए व्यक्त कियें।कार्यक्रम को संबोधन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय एक ऐसी संस्था हैं जो बच्चों को बेहतर शिक्षा व संस्कार देने के लिए कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि विद्या वह धन हैं जो रंक को राजा बना सकती हैं तथा कडी मेहनत एवं लगन से कठिन से कठिन लक्ष्य को भी आसानी से हासिल किया जा सकता हैं।

उन्होंने उपस्थित अभिभावको से कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला घर होता हैं इसलिए यह जरूरी हैं कि हम अपने बच्चों को उचित शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दें, ताकि वह अपने घर में ही नही बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति व महिलाओं का सम्मान करें। तथा उनके लिए हमेशा एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हुए उन्हें अपना पूर्ण समय दें तथा समाज में घटित होने वाली प्रत्येक घटना क्रम के बारे में भी खुल कर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को हमेशा महापुरूशों व समाज के ऐसे व्यक्तियों की जीवनी के बारे में बताना चाहिए जिन्होंने समाज के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया हैं, ताकि वह उनसे प्रेरणा लेकर समाज में नेक इंसान बन सकें, तथा इस दौरान उनकी जिज्ञासा को भी जानने की कोशिश करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि साकारात्मक सोच के साथ एक अच्छा इंसान बनना बहुत जरूरी हैं ताकि वह भविश्य में जो भी मुकाम हासिल करना चाहते हैं उसे आसानी से हासिल कर समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकें। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अपना शतप्रतिषत योगदान दें, ताकि विद्यालय में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध हो और यहां के छात्र-छात्राओं का भविश्य उज्जवल हों सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल एवं अन्य गति विधियों में भी सम्मिलित किया जाय ताकि पठन-पाठन के साथ व्यक्तित्व विकास भी हो सकें। जिलाधिकारी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियां में प्रस्तुत करने पर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविश्य की कामना की।


इस दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओ को खेल, शिक्षा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों देकर पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में प्रधानाचार्य राखीराज ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग करवाया जा रहा हैं इसी का परिणाम हैं कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तर पर खेल, विज्ञान प्रदर्शनी आदि गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया।

Ad
To Top