पिथौरागढ़,
कोरोना वायरस (COVID-19) के अंतर्गत जारी लॉकडाउन के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा कुल 15 राहत शिविर बनाए गए हैं। जिसमें में भारतीय व नेपाली नागरिक रह रहे हैं, इनके भोजन ब्यवस्था के साथ ही प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर मनोरंजन हेतु विभिन्न ब्यवस्थाएँ की गई है,इन शिविरों में प्रत्येक दिन सायं काल में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व के एन यू जी आई सी में राहत शिविर बनाए गए हैं, राहत शिविर में आयोजित भजन संध्या में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग कर जिलाधिकारी ने वहां रह रहे दोनों देशों के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इन शिविरों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी,उन्हें नियमित रूप से अलग अलग मेन्यु तैयार कर भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है।इसके अतिरिक्त सभी ब्यक्तियों का मेडिकल टीम के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा साथ ही प्रत्येक शिविर में मनोचिकित्सक के माध्यम से चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया जाएगा,ताकि वह स्वस्थ रहें।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर में रह रहे प्रत्येक नागरिक को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि उन्हें शिविर में रहते किसी भी प्रकार का मानसिक तनाव न रहे। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि, जिले में वर्तमान में कुल 15 स्थानों में राहत शिविर लगाए गए हैं,जिनमें कुल 1465 व्यक्ति रह रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र में स्थापित सभी राहत शिविरों में प्रत्येक दिन कम से कम दो बार निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यस्थाएँ सुनिश्चित करें। डिग्री कॉलेज में आयोजित साँस्कृतिक संध्या में अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल,उप जिलाधिकारी तुसार सैनी,सांसद प्रतिनिधि गणेश भंडारी,सामाजिक कार्यकर्ता इंदर लुंठी,ललित भट्ट,प्रकाश जोशी आदि उपस्थित रहे।