उत्तराखण्ड

सीमांत जनपद में फिर हुआ सड़क हादसा कैंटर पर मलबा गिरने से चालक परिचालक की मौत ।

पिथौरागढ़-

पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरना के पास चट्टान का मलबा कैंटर के ऊपर गिर गया। हादसे में कैंटर के ड्राइवर व क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई। घटनाक्रम के अनुसार सोमवार की सांय लगभग छह बजे कैंटर संख्या यूके 05सीए-1713 पिथौरागढ़ से घाट की ओर जा रहा था। जैसे ही कैंटर गुरना मंदिर के समीप पहुंचा चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर उसके ऊपर गिर गया। कैंटर का अगला हिस्सा मलबे में दब गया, जिससे कैंटर में वाहन चालक एवं परिचालक दोनों अंदर ही दब कर रह गए जिससे सूखीढांग निवासी कैंटर चालक नवीन कुमार (25) तथा कंडक्टर सूरज कुमार (20) की मौकेे पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी परिवर्तित मार्ग से. यहां नहीं रुकेगी यह ट्रेन ।।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियान चलाकर के जेसीबी मशीन से कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाया और चालक नवीन और क्लीनर सूरज के शव निकाले जा सके। पुलिस ने दोनो के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad
To Top