उत्तराखण्ड

सीमांत जनपद को अशांत करने की कोशिश, हत्या के इरादे से पहुंचे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, किराए के शूटर प्रेमी को मारने पहुंचे थे।।


उत्तराखंड की हसीन वादियों में अपराध को अंजाम देने पहुंचे दो किराए के निशानेबाज उस समय पुलिस के हत्थे चढ़े जब वह एक युवक को अपनी गोली का निशाना बनाने वाले थे लेकिन उससे पहले उनकी किस्मत युवक की किस्मत के आगे दगा दे गई तथा तमंचे का मिस फायर युवक की जान बचा गया दिल्ली में युवती के साथ जीने मरने की कसम खाने वाले युवक ने बाद में उन लोगों को किसी तरह से पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों भागने में सफल रहे बाद में पुलिस ने उन दोनों को पकड़ कर घटना का खुलासा किया ।
बताया जाता है कि दिल्ली और गाजियाबाद से 2 निशानेबाज देवभूमि उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एक युवक को निशाना बनाने के लिए पहुंचे थे लेकिन किस्मत के धनी युवक का कोई बाल भी बांका नहीं हुआ घटनाक्रम के अनुसार दिल्ली से एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए दो किराए के निशानेबाजों को सीमांत जनपद भेजा था पूरी प्लानिंग के साथ निशानेबाज उत्तराखंड पहुंचे लेकिन जैसे ही टारगेट सामने पहुंचा तो निशानेबाजों का तमंचा धोखा दे गया और तमंचे से फायर नहीं हो पाया इतनी ही देर में प्रेमी ने तुरंत बिना देर किए ही निशाने बाजो को पकड़ लिया खुद पकड़े जाने के डर से दोनों ही शूटर वहां से फरार हो गए ।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(उत्तराखंड)पुलिस परिवार के लिए दुख की खबर, मुख्य आरक्षी का इलाज के दौरान निधन ।।

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ का युवक का नोएडा में पढ़ाई के दौरान गुड़गांव की एक लड़की से प्यार हो गया।युवक और युवती साथ में जिंदगी बिताने के सपने देखने लगे, लेकिन लड़की के पिता को बेटी का प्यार इस कदर नागवार गुजरा कि उसने बेटी के प्रेमी को ठिकाने लगाने की ठान ली। पिता ने लड़के की हत्या के लिये सुपारी देकर निशानेबाज किये थे तथा वे लड़के को मारने उत्तराखंड पहुंच भी गए, उस पर फायर भी झोंका, लेकिन लड़के की किस्मत अच्छी थी तमंचे से गोली नहीं चल सकी। जिससे लड़के की जान बच गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए निशानेबाज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस उनकी अपराधिक कुंडली भी खंगाल रही है ।।

Ad Ad
To Top