पिथौरागढ़
“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में जागरूकता रैली निकाली गयी। इसके अलावा डोर-डू-डोर कम्पैन कर लोगो को ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को लिंग समानता की जानकारी प्रदान करने के साथ ही अनेक स्थानों पर स्ट्रीकर, पेपर, पम्पलैट आदि लगाये गये। जनपद में डोर-डू-डोर कम्पैन व रैली निकालकर जागरूक किया गया।
धारचूला में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों आदि के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
जागरूकता रैली निकाली गई।जिला मुख्यालय में इसका शुभारंभ विकास भवन से किया गया।जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदु चंद,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एम एल वर्मा के अलावा आॅगनबाड़ी कार्यकत्री व बाल विकास के अन्य कर्मचारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया गया।