पिथौरागढ़

सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ कोरोना को लेकर अलर्ट, विदेशी पर्यटकों की भी की जा रही है स्वास्थ की जांच।

पिथौरागढ़,

कोरोना वायरस(COVID-19) को लेकर जिले में की जा रही तैयारियां के संबंध में सोमवार देर सायं जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा,स्थानीय निकाय,परिवहन आदि विभागों के साथ बैठक कर सभी विभागों को अपने अपने स्तर से इसके बचाव हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार के साथ ही आवश्यक तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी होटल ब्यवसाइयों के साथ बैठक कर उन्हें इस संबंध की जाने वाली सभी कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया जाय।उन्होंने कहा कि प्रत्येक होटल में आवश्यक्तानुसार कोरोना बचाव आदि के संबंध में “क्या करें क्या न करें ” सम्बन्धी जानकारी चस्पा करने के साथ ही प्रत्येक होटल में ठहरने वाले प्रत्येक यात्री का पूर्ण विवरण विषेश रूप से विदेशी पर्यटकों के बारे में मेडिकल सम्बन्धी जानकारी को रखना अनिवार्य रहेगा तथा किसी भी प्रकार की सूचना से 104 मेडिकल हैल्प लाइन नम्बर पर अवगत कराएं।साथ ही सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय।
जिलाधिकारी ने समस्त नगर निकाय के अधिशाषी अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान के अतिरिक्त समस्त कूड़े दानों की सफाई , ब्लीचिंग छिड़काव व स्प्रे भी करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान हेतु सफाई मित्रों की तैनाती की जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि वह वर्दी में उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त नगरीय क्षेत्रों में अपने स्तर से भी प्रचार प्रसार किया जाय।


जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान इस प्रकार के आयोजन भी न किए जाय जिसमें अधिक भीड़ भाड़ न हो,इस हेतु उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए कि इस प्रकार के आयोजन पर विशेष रूप से संबंधित उपजिलाधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग परिवहन विभाग के साथ बैठक कर निगम के सभी चालक व परिचालकों कु एक कार्यशाला आयोजित कर उन्हें इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं,ताकि बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को वह अपने स्तर से जागरूक कर सकें।उन्होंने रोडवेज बस अड्डा,टैक्सी स्टैंड, मुख्य मुख्य चौराहों आदि स्थानों में फ्लेक्सी व होर्डिंग लगाकर जनजागरूक करने के भी निर्देश इन विभागों को दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जिन विद्यालयों में परीक्षा चल रही है उसके कारण विद्यालय खुले हैं उन विद्यालयों के प्रतिदिन की सूचना से शिक्षा विभाग अवगत कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उषा गुंज्याल, उप जिलाधिकारी तुसार सैनी,जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक ए के गुंसाई,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश ढकरियाल,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनोज दास आदि उपस्थित रहे।

To Top
-->