अन्य

सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ, जिला प्रशासन ने लगाई धारा 144

अल्मोड़ा

जनपद में सीबीएससी परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अनेक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तथा परीक्षा केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) युवा तस्करों ने एक दर्जन बाइकों पर किया हाथ साफ, गिरफ्तार

उपजिलामजिस्ट्रेट सदर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि सीबीएससी द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षायें दिनांक 15 फरवरी से 30 फरवरी, 2020 तक सम्पन्न होनी है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा परगना के अन्तर्गत आने वाले परीक्षा केन्द्र शारदा पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय स्यालीधार एवं आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये धारा 144 के अधीन निषेध आज्ञा लगयी गयी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान उक्त परीक्षा केन्द्रों के परिधि के 100 मी0 के अन्दर अस्त्र, शस़्त्र, लाठी, डण्डे, ध्वनि विस्तारक यंत्र व बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। यह आदेश परीक्षा तिथियों को प्रातः 10ः00से 2ः00 बजे तक लागू रहेगा।

Ad
To Top