उत्तराखण्ड

साहसिक पर्यटन–: बेटियों के जज्बे को सलाम, इस तरह से सीख रही है गुर। ।

चम्पावत

जिला योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडे की पहल पर जिला प्रशासन बाल विकास विभाग के वित्तीय एवं पर्यटन विभाग चंपावत तथा रियल एडवेंचर संस्था के तकनीकी सहयोग से संचालित
पाँच दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेटियों ने अपनी क्षमता का परिचय दिया तथा आज रैपलिंग के गुर सीखे , उक्त प्रशिक्षण में जनपद चंपावत के विभिन्न क्षेत्रों की कुल 23 बालिकाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को साहसिक खेलों की जानकारी, तकनीकी उपकरणों का ज्ञान, रैपलिंग, जुमारींग, प्राथमिक उपचार, उपलब्ध संसाधनों से पुल बनाने के तरीकों, नदी पार करने की विभिन्न विधियों के साथ-साथ ट्रैलिन ट्रैवेल विधि द्वारा रीवर क्रॉसिंग, ट्रेकिंग आदि के गुर सिखाये जा रहे हैं , इसके साथ ही प्रभारी परियोजना अधिकारी बाल विकास पुष्पा चौधरी

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब स्कूल संचालक को लेकर डीएम ने जारी किए बड़े आदेश ।।

द्वारा बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान के तहत संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई। जिला पर्यटन विकास/साहसिक खेल अधिकारी द्वारा अपने अनुभवों को साजा करते हुए साहसिक खेलों की उपयोगिता के बारे में जानकारी देने के साथ ही बालिकाओं से प्रशिक्षण का आत्मसार करने व दीर्घकालिन कोर्स कर इसे आजीविका के क्षेत्र में अपनाने की अपील भी की। प्रशिक्षण में रियल एडवेंचर संस्था के निदेशक आशीष जोशी के साथ धन सिंह, सुरेश भट्ट, देवेंद्र सिंह रावल, विनीत राय, दीपक राय व महिला प्रशिक्षक सुशीला भोज आदि थे।

Ad Ad
To Top