देश

सामाजिक संगठन गायब,पुलिस कर रही है सामाजिक कार्य

हल्द्वानी
समाज के दबे एवं दुर्बल वर्ग के लिए जनपद पुलिस कर्तव्य परायणता के साथ मानवीय कार्य मैं जुटी हुई है पिछले कई दिनों से लॉकडाउन के कारण​ जरूरतमंद को आवश्यक खाद्य सामग्री नहीं उपलब्ध हो पा रही थी।

जिसकी गंभीरता को देखते हुए रामनगर कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने भी असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाएं तथा प्रभारी चौकी गर्जिया मनोज नयाल एवं पूरन चंद सोलंकी पुजारी गर्जिया मंदिर के सहयोग से स्थानीय ग्राम चुकुम, सुंदरखाल व देवीचौड़ा के 20 परिवारों को 2 कुंतल आटा, 01 कुंतल चावल, 20 किलोग्राम तेल, 20 किलोग्राम चीनी, 20 किलोग्राम नमक, 5 किलोग्राम चाय, 20 किलोग्राम दाल व साबुन इत्यादि जीवन निर्वहन हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।

जरूरत का सामान पाकर ग्रामीणों के​ द्वारा गर्जिया मंदिर के पुजारी श्री पूरन चंद सोलंकी एवं नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।
इसके अलावा काठगोदाम,कालाढूंगी,बैल पडाओ, भोटिया पड़ाव चौकी के प्रभारीयों ने जरूरतमंद और असहायों के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं है।

इस समय एक ओर जहां संपूर्ण भारत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु लॉकडाउन है तो वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन के कारण कई गरीब व असहाय लोग स्वयं के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।

जिसके दृष्टिगत आज गुरुवार को जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत राहगीरों, असहयोग, मजदूरों एवं जो लोग स्वयं के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं उन्हें भोजन, पानी मुहैया कराया गया।

Ad
To Top