अन्य

साइबर ठगी–:साइबर ठग ने लूट ली बैठे-बैठाय दौलत,ठेका कर्मी हुआ शिकार।

साइबर ठगों ने अकाउंट से उड़ाए 56 हजार रूपए

पंतनगर
साइबर ठगी के शिकार पंतनगर निवासी ठेका कर्मी ने पुलिस से शिकायत दर्ज कर रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई है। ठगी के बाद कर्मी ने इसकी सूचना पंतनगर थाने में देकर साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
शुक्रवार सुबह दस बजे पंतनगर निवासी राजन रस्तोगी के मोबाइल पर 9045221206 से कॉ आई, जिसमें उसने स्वयं को उनका साला रवींद्र बताते हुए कहा कि उसे किसी फौजी से पच्चीस हजार रूपए लेने हैं। यह कहीं बाहर पोस्टिंग पर जा रहे हैं। यदि यह चले गए तो मेरा पैसा एक साल के लिए रूक जाएगा। मैं गूगल नहीं चलाता हूं, इसलिए आपके पास फौजी का बार कोड भेज रहा हूं। मेरा पैसा आप अपने मोबाइल पर गूगल से ट्रांसफर कर लो, मैं आपसे बाद में ले लूंगा। मैंनेे गूगल प्रयोग करने से मना किया तो उसने कहा कि परिवार में जो भी प्रयोग करता हो उसके अकाउंट में ट्रांसफर करवा लो। इसके बाद मैंने गूगल प्रयोग कर रहे अपने छोटे भाई राजीव रस्तोगी एवं उसके दोस्त कमलेश बिष्ट का मोबाइल नंबर दे दिया। ठगो ने व्हाट्सअप नंबर 8302367588 से दोनों के नंबरों पर अपना बार कोड भेजा, जिसे स्कैन करते ही राजीव के खाते से छः हजार जबकि कमलेश के खाते से पचास हजार रूपए चले गए। तत्काल दोनों के अकाउंट ब्लाक करने के बाद पुनः ठगों का फोन आया कि अपना पेटीएम दे दीजिए, निकली धनराशि उसमें ट्रांसफर कर देता हूं। अल्प वेतन में कार्य कर रहे कर्मी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

Ad
To Top