उत्तराखण्ड

साइबर अपराध–: युवती ने फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर यह किया काम, पुलिस ने की फिर यह कार्रवाई।

युवती द्वारा सहेली की फर्जी फेसबुक आई०डी०बनाकर अपमानजनक पोस्ट प्रसारित करने पर पुलिस ने की कार्यवाही​

चंपावत

जनपद में साइबर क्राईम,सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से किये जाने वाले अपराधो की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चंपावत लोकेश्वर सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर विपिन चंद्र पंत के निर्देशन पर साइबर सेल एवं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवती को फर्जी आईडी बनाकर अपनी सहेली को के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट प्रसारित करने पर हिरासत में लेकर उसका पुलिस एक्ट में चालान किया।
चंपावत पुलिस के अनुसार थाना पाटी क्षेत्र की निशा पुत्री श्री हीरा सिंह निवासी मैराली, थाना पाटी ने 04 मई को एक प्रार्थना पत्र देकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी फर्जी फेसबुक आई०डी० बनाकर उसकी फोटो का प्रयोग कर सोशल मीडिया में उसके विरूद्ध अपमानजनक पोस्ट प्रसारित कर परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई थी ।
जिस पर चम्पावत में स्थापित साइबर सैल ने उक्त प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए फर्जी फेसबुक आई0डी0 बनाने वाले की पहचान हेतु फेसबुक को पत्राचार किया गया। साइबर सैल चम्पावत की जॉच में निशा की फर्जी फेसबुक आई0डी0 बनाने वाले की पहचान संजना पुत्री नवीन सिंह लङवाल, निवासी मैरोली, थाना पाटी जनपद चम्पावत के रूप में हुई ।
उक्त मामले में संजना का नाम प्रकाश में आने पर बीते रोज संजना एवं उसके परिजनों को थाना पाटी में बुलाकर पुछताछ की गयी तो उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि वादिनी और में एक ही गांव के है तथा हमारे बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद होने के कारण मैने उससे बदला लेने के उद्देश्य से निशा की फर्जी फेसबुक आई0डी0 बनाकर तथा उसकी फोटो डालकर उसके विरूद्ध सोशल मीडिया के माध्यम से अपमानजनक पोस्टे प्रसारित किये ।
साइबर सैल चम्पावत एवं थाना पाटी पुलिस द्वारा अभियुक्ता की काउसलिंग की गयी जिसमें अभियुक्ता द्वारा लिखित में अपना मॉफीनामा देने तथा भविष्य में दुबारा ऐसा अपराध नही करने की बात स्वीकार की गयी।उक्त प्रकरण में पीडिता द्वारा भी अभियुक्ता के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही चाहने के कारण अभियुक्ता संजना को धारा 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया तथा भविष्य में सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की फर्जी आई0डी0 नही बनाने की चेतावनी दी गयी।पुलिस टीम मे उप निरीक्षक विरेन्द्र सिंह रमोला, प्रभारी साइबर सैल,का० भुवन पाण्डे (सर्विलांस सैल) उप निरीक्षक चन्द सिंह रावत,महिला कांस्टेबल पूनम राणा, सहित अन्य थे ।

Ad
To Top