अन्य

सांप नेवले के खेल में रेस्क्यू टीम आगे

हल्द्वानी
बढती ठंड एवं कृषि कार्य के दौरान सिंचित क्षेत्र मे सांपों के निकलने का सिलसिला बीते एक सप्ताह से जारी है वन विभाग की सांप रेस्क्यू टीम के द्वारा लगातार सांपों का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगलों मे छोडने पर जहां स्थानीय लोग वन विभाग का धन्यबाद दे रहे है। वही वन्यजीव जन्तु संरक्षण मे क्षेत्रीय लोगों की जागरूकता बढने पर वन विभाग भी राहत महसूस कर रहा है। वन संरक्षक पश्चिमी वृत डा पराग मधुकर धकाते कहते है जाडों मे भी सांपों का निकलना एक सामान्य प्रक्रिया है ऐसा नही कि सांप पहले नही निकलते थे लेकिन अब अधिक जागरूकता के चलते लोग सांप के रेस्क्यू के लिए वन विभाग को तुरन्त फोन करते है ।

जिससे सांपों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हे सुरक्षित जंगलों मे छोडा जा रहा है। उन्होने कहा कि वन विभाग निरन्तर सांप एवं अन्य वन्यजीव जन्तु संरक्षण के लिए ग्रामीणों क्षेत्रों मे व्यापक प्रचार प्रसार कर रहा है जिसका असर आज अधिक देखने को मिल रहा है अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग सांपों को मारने की जगह उन्हे सुरक्षित जंगल मे छोडनें का सहारा ले रहे है गौलापार जंगल क्षेत्र से जुडे रहने के चलते वहां पर सांपों के निकलने की घटनाए अधिक है। जो सामान्य प्रक्रिया है उन्होने वन्यजीव जन्तु संरक्षण के लिए और व्यापक प्रचार प्रसार की बात भी कही।


गौरतलव है 24 जनवरी से लगातार गौलापार क्षेत्र से सांपों के निकलने का सिलसिला चल रहा है। सांप रेस्क्यू टीम ने ग्राम मदनपुर के काश्तकार भगवान सिंह के यहां सांप निकला जिसपर रेस्क्यू टीम ने वहां जाकर सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया ।

इसके अलावा 25 जनवरी को नरेन्द्र सिंह क्यूरा ग्राम बसंतपुर गौलापार ने फोन सूचना मिली रेस्क्यू टीम ने कार्यवाही करते हुए मौके से सांप पकडा जिसे सुरक्षित जंगल मे छोड दिया।

वही 26 जनवरी को भी लाल सिंह सम्मल ने नयागांव गौलापार से फोन पर सूचना नोट कराई जिसपर पहुॅची रेस्क्यू टीम ने कोबरा सांप को बामुस्किल कब्जे मे लिया और उसे भी जंगल मे ले जाकर आजाद किया।

वही 27 जनवरी को भी वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचना मिली की ग्राम मदनपुर गौलापार मे भुवन चन्द्र जोशी के मकान मे सांप घुस गया है रेस्क्यू टीम सांप को जंगल मे सुरक्षित छोड भी नही पायी थी

वही मोहन सिंह महरा ग्राम बसंतपुर पूर्वी गौलापार के घर के आहते में एक सांप निकलने की सूचना पर रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर जाकर कोबरा सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।


वही काश्तकार सुखवीर सिंह ग्राम झूतपुर गौलापार ने फोन पर सूचना देने के बाद मौके पर पहुॅची रेस्क्यू टीम ने कोबरा को रेस्क्यू कर सुरक्षित आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम में दया किशन हरबोला, किशन कश्यप क्यू.आर. टी. व वन सुरक्षा दल के लोग शामिल थे।

Ad
To Top
-->