नैनीताल

सहूलियत—:अब डोर टू डोर पहुंचेगाHDFC मोबाइल एटीएम की हुई शुरुआत आयुक्त कुमायूं मंडल अरविंद सिंह ह्यांकी ने किया शुभारंभ।

नैनीताल
गांधी चौक तल्लीताल में एचडीएफसी बैंक के मोबाइल एटीएम का शुभारंभ आयुक्त कुमाऊं मंडल अरविंद सिंह ह्यांकी ने रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर समूह हैड राजीव शर्मा और ब्रांच मैनेजर बसंत जोशी ने मण्डलायुक्त को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
मण्डलायुक्त श्री ह्यांकी ने बैंक अधिकारियों को मोबाइल एटीएम शुरू करने के लिए बधाई देते हुए कहां मोबाइल एटीएम का उपयोग दूरस्थ क्षेत्रों में ज्यादा सुविधा देने में किया जाये। मोबाइल एटीएम सेवा विशेष रूप से ऐंसे क्षेत्रों में मुहैया करायी जाये जिन स्थानों पर न तो एटीएम की सुविधा है और आॅनलाईन नेट बैंकिंग का भी अभाव है। उन्होंने कहा कि मोबाइल एटीएम से खाता धारकों को धन की उपलब्धता आसानी से होगी और बैंको तथा शहरी क्षेत्रों के एटीएम में भीड़ भी नही होगी,जिससे सोशल डिस्टेंसिंग में भी लाभ मिलेगा, इसके साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों के होम क्वारंटीन व्यक्तियों को भी अपने खाते से पैसे निकालने में सुविधा होगी।


एचडीएफसी मोबाइल एटीएम के समूह हेड राजीक शर्मा ने बताया आयुक्त अरविंद हायांकी के मार्गदर्शन और सुझाव पर रोस्टर बनाकर रोज मोबाइल एटीएम लोगों सुविधा देगा प्रातः 10 बजे से 04 बजे तक और आवश्यकता पड़ने पर 5 बजे तक मोबाइल एटीएम से उपभोक्ता धनराशि निकाल सकते हैं​ हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि गांव-गांव जाकर यह सुविधा पहुंचाई जाए।

Ad
To Top