अल्मोड़ा
नोवल कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी ने जब से देश में अपने पैर फैलाए हैं तब से देश का हर नागरिक सरकार को दिल खोलकर के अपने सामर्थ्य के अनुसार दान कर रहा है।
अल्मोड़ा में भीअनेक लोगो द्वारा जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष व जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोटी बैंक हेतु आर्थिक मदद की जा रही है। महामारी के चलते आर्थिक सहायता देने के लिए जनपद से विभिन्न संगठनों के लोग व अन्य लोगों द्वारा बढचढ कर इस मुहिम में जुडते हुये आर्थिक सहायता की जा रही है। इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को 2 छोटे बच्चों, कुंजनाथ गोस्वामी (07 वर्ष) व आस्था गोस्वामी (09) निवासी मॉल रोड अल्मोड़ा 5100 रुपये का चेक आर्थिक सहायता के रूप में सौंपा। जिला अधिकारी ने कहा कि बच्चों का इस तरह का सहयोग बेहद सहरानीय है उन्होंने अन्य सभी लोगो का हार्दिक धन्यवाद करते हुये कहा कि इस वैश्विक महामारी में अल्मोड़ा जनपद के लोगो का इस तरह के सहयोग से हम कोरोना को हरा पाएंगे।