उत्तराखण्ड

सराहनीय कार्य–: शराब के नशे में गड्डी से रुपए निकालकर उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं रिटायर अवर अभियंता के पुलिस ने बचाए रूपए, लाखों रुपए की गड्डी परिजनों को सौंपी ।

मित्र पुलिस की तत्परता से टली घटना पुलिस की सतर्कता के चलते बची भारी-भरकम रकम
नैनीताल
रिटायर अवर अभियंता के ऊपर अंगूर की बेटी जब सर चढ़कर बोली तो बैंक से निकाल कर जमीन का बकाया देने जा रहे हैं उपरोक्त रिटायर अवर अभियंता ने ऐसी हरकत कर दी जिससे हर कोई स्तब्ध रह गया इनकी इस घटना की सूचना कोतवाली मल्लीताल को मिली कि एक व्यक्ति जो नशे में है, एक काला बैग लेकर घूम रहा है तथा होटल रेस्टोरेंट्स में बैठकर अपने पास रखी ₹5 लाख की नकदी निकालकर लोगों को उड़ाते हुए दिखा रहा है। इस पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और मौके पर पहुंचे ए.एस.आई. सत्येंद्र गंगोला ने एस.बी.आई. मल्लीताल के पास एक व्यक्ति निवासी हल्द्वानी जो शराब के नशे में धुत था एवं जिसके पास काले रंग का बैग भी मिला। जिन्हें थाना मल्लीताल कार्यालय पर लाया गया। पूछताछ करने पर स्वयं को अवर अभियंता (रिटायर्ड )होना बताया तथा जमीन खरीदारी के बकाया रुपयों को देने हेतु एस.बी.आई. ब्रांच नैनीताल से ₹5 लाख की निकासी किया जाना बताया। इस संबंध में एस.बी.आई. ब्रांच मैनेजर देवकी कबड़वाल से तस्दीक किया गया तो सही पाया गया। अत्यधिक नशे की अवस्था में होने के कारण उक्त व्यक्ति बड़ी रकम की हिफाजत करने में सक्षम नही थे जिस हेतु उक्त व्यक्ति के घर फोन कर उनके पारिवारिक सदस्य को थाने बुलाकर नगद 5 लाख रुपये व उपरोक्त व्यक्ति को घर पहुंचाने की जिम्मेदारी देकर सुपुर्द किया गया। मल्लीताल पुलिस के इस सराहनीय कार्य से मित्र पुलिस की सराहना हो रही है।

Ad Ad
To Top