उत्तराखण्ड

सरकार दे रही ग्रामीण विकास पर जोर। मनरेगा से मिल रहा स्वरोजगार।पांडे



कालाढूंगी।

प्रदेश के शिक्षा व युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडे ने ई पंचायत राज कार्यक्रम के तहत ग्रामीण प्रधानों से संवाद किया। ई युवा सम्मेलन कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय वर्चुअल क्लास के माध्यम से दूसरे दिन पंचायत राज से संबंधित ग्राम पंचायतों में दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस कार्यक्रम का संचालन कालाढूंगी स्थित राबाइंका सहित राइंका व अन्य सरकारी कॉलेजों में किया गया। इस दौरान वर्चुअल क्लास के माध्यम से कैबिनेट मंत्री पांडे ने ग्राम पंचायतों में दी जाने वाली मनरेगा सहित अनेकों सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी वापस आ रहे हैं सरकार उनको गावों में ही रोजगार उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। पांडे ने कहा कि पंचायत राज को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता में है। गांव के अंतिम छोर तक विकास की किरण को पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा गांव में विकास को गति देने के साथ ही ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने का भी माध्यम है। उन्होंने वर्चुअल क्लास के माध्यम से ग्राम प्रधानों से सवाल भी किये तथा सुझाव भी मांगे। राबाइंका कालाढूंगी में इस दौरान प्रधानाचार्या उमा आर्या सहित ग्राम पंचायत अधिकारी असलम अली, ग्राम प्रधान मीनाक्षी, दीपिका गोस्वामी, चंद्र प्रकाश, मदन बधानी, अनिल कुमार चन्याल, दयानंद आर्या आदि उपस्थित थे।

To Top