उत्तराखण्ड

सरकारी नौकरी-: इतनें पदों पर निकली है रेलवे की वैकेंसी,इस तरह से ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन।।

वैश्विक महामारी से जूझने के बाद अब रेलवे ने भी धीरे-धीरे विभिन्न पदों में वैकेंसीयां निकालने प्रारंभ कर दी हैं बहुत दिनों से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है ।

Railway Recruitments 2021 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों और आवेदकों के लिए अच्छी खबर यह है कि सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Railway Recruitment Cell Central Railway) ने अपरेंटिस(Apprentices) पोस्ट की 2500 भर्तियों नोटिफिकेशन(Notification) जारी किया है. एप्लीकैंट्स https://www.rrccr.com/Home लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस.CM धामी ने की बड़ी घोषणाएं. इन्हें किया सम्मानित ।।

पदों के लिए आवेदन 6 फरवरी से 5 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे. रेलवे ने यह वैकेंसी मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलपुर सहित अन्य रीजन के लिए निकाली हैं.

रिक्रूटमेंट बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन के लिए एलिजिबिलिटी(Eligibility criteria) दसवीं पास रहेगा जिसमें आवेदनकर्ता कम से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुआ हो. वहीं उम्मीदवार की आयु 15 से बीच 24 के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) नाबालिक किशोर ने किया बच्ची का अपहरण. ।।

Central Railway Recruitment 2021: वैकेंसी डिटेल्स

सोलापुर:

कैरिज और वैगन डिपो – 58 पोस्ट,

कुर्दुवाड़ी कार्यशाला – 21 पद

पुणे:

कैरिज और वैगन डिपो – 31 पद

डीजल लोको शेड – 121 पोस्ट

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) ना बाबा ना अब नहीं करूंगा स्टंट, लाइक्स की जगह मिली हवालात।।

नागपुर

इलेक्ट्रिक लोको शेड – 48 पद

अजनी कैरिज एंड वैगन डिपो – 66 पोस्ट

आरआरसीसीआर के इन पदों पर चयन मेरिट के आधार पर होगा. यह मेरिट क्लास दसवीं और आईटीआई डिप्लोमा के मार्क्स के आधार पर बनेगी.

एक बात का और ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं और आवेदन के समय आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा, इसे संभालकर रखें. भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

Ad
To Top