अल्मोड़ा

सम्मान–:SOG में तैनात मनोज बैरी बने Best Employee of the Month कुमायूं परिक्षेत्र,पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र अजय रौतेला ने किया सम्मानित ।

मनोज बैरी आरक्षी, एस0ओ0जी0 को बनाया गया बेस्ट इम्पलोयी ऑफ द मन्थ कुमाऊं परिक्षेत्र
चंपावत
ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर एसओजी में तैनात मनोज बैरी को best employers of the month चुना गया उन्होंने पाटी क्षेत्रान्तर्गत में 12 किलो 110 ग्राम चरस बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा चंपावत जनपद स्तर पर उक्त आरक्षी को Best Employee of the Month घोषित किया था।
इसी कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र, नैनीताल ने उक्त आरक्षी को माह सितम्बर 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने करने पर Best Employee of the Month कुमायूं परिक्षेत्र घोषित किया । जिसे रेन्ज मीटिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र अजय रौतेला, ने प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)बड़े ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

गौरतलब है कि 16 सितंबर को उक्त आरक्षी द्वारा अभियुक्त जया दत्त मेलकानी पुत्र स्व0 केशव दत्त मेलकानी, निवासी पतलिया, भेड़ापानी, तह0 धारी, जिला नैनीताल के कब्जे से 07 किलोग्राम चरस तथा दूसरे व्यक्ति खष्टी दत्त मेलकानी पुत्र जया दत्त मेलकानी, निवासी पतलिया, भेड़ापानी, तह0 धारी, जिला नैनीताल के कब्जे से 04 किलो 500 ग्राम ,तथा उमेश चन्द्र बड़सिलिया पुत्र अम्बा दत्त, निवासी सुराकोट, तह0 धारी, जिला नैनीताल के कब्जे से 610 ग्राम चरस बरामद करने में महत्वपूर्ण भुमिका निभायी थी।

Ad Ad
To Top