हल्द्वानी
वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान अपने कर्तव्यों के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में लोगों की सेवा कर जरूरतमंद को मदद करने को लेकर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट ने आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना वारियर्स के रूप में “कोरोना योद्धा”सम्मान के साथ सम्मानित किया इस दौरान मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि हम लोगों ने ऐसे दौर का सामना किया जो काफी तकलीफ देह भरा था उसमें सभी लोगों ने हाथ बढ़ा कर एक दूसरे की सेवा भारत की संस्कृति एवं समाजिक सद्भाव का भाव रखते कोई की जो अतुलनीय था।
अमित श्रीवास्तव ने कहा कि आशा कार्यकर्ता बहुत अच्छा काम कर रही हैं और उन पर बहुत जिम्मेदारीयां भी हैं।समाजसेवी श्रीमती कनक चंद ने कहा कि वर्तमान समय में हम एक ऐसी वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहे हैं उसको लेकर सभी को जागरूक होने की जरूरत है यदि हम एक दूसरे को जागरूक कर इससे बचेंगे तो हम निश्चित ही इस महामारी के संकट से उबर जाएंगे उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वो समाज सेवा की एक एहम हिस्सा है जो जमीनी स्तर पर कार्य कर रही हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती लीला बिष्ट ने। कुल 20 आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान लीला बिष्ट ने कहा कि आशाओं को प्रोत्साहित करने और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए ही सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। सभी ने कार्यक्रम संयोजक श्री अर्जुन बिष्ट का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंचायत सदस्य विद्या लोशाली,आनन्द सिंह मेहता, ग्राम प्रधान हीरा सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्ना रावत ,दीप भट्ट, प्रकाश बिष्ट उमा भंडारी ममता देवाल आदि उपस्थित थे।