गदरपुर
उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर में अध्ययनरत आजादनगर, वार्ड नं0-10 पुनियानी गली में रहने वाली अलीशा ने प्रदेश में अट्ठारवां स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय क्षेत्र एवं माता पिता के नाम को रोशन किया है। अलीशा ने उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 500 में से 454 अंक प्राप्त किए। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली अलीशा के पिता याकूब अली सिलाई का कार्य करते हैं। स्कूल टाइम के अलावा अलीशा अपनी पढ़ाई में 6 घंटे का अतिरिक्त समय दिया करती थी जिसके सामने आर्थिक तंगी होने के चलते नई पुस्तकें तक खरीद पाना भी मुश्किल था। अलीशा की कुशाग्रता और मेहनत को देखकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका बबीता पंत, उर्वशी एवं वैशाली द्वारा उसको पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती थी। अपनी मेहनत और प्रतिभा के बूते अलीशा ने उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 94. 6 प्रतिशत अंक हासिल किए। अलीशा ने अपनी सफलता का श्रेय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य माया चनयाना एवं सभी अध्यापिकाओं के अलावा अपने माता पिता को दिया है। अलीशा अपनी पढ़ाई को पूरा करके आईएएस अफसर बनाना चाहती है।